गिरिराज सिंह ने कहा-राहुल गांधी को लगा लालू यादव का शाप!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

पटना : राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान देते हुए कहा कि उन्हें राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का शाप लगा है। चूंकि, जब चारा घोटाले में आदेश आया था तो उस दौरान लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी। उस समय राहुल गांधी लालू से मिला जुला नहीं करते थे। इस दौरान राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के कानून से जुड़े अध्यादेश को फाड़ दिया था। जिसे लेकर लालू यादव ने राहुल गांधी को शाप दिया था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बीते दिन राहुल गांधी की लोकसभा सदस्ता जाने पर कहा था कि यह कोर्ट का अपमान है। चूंकि, सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को माफी मांगने के लिए समय दिया था, लेकिन उन्होंने अपने अहंकार में माफी नहीं मांगी है। गिरिराज सिंह ने कहा कि आज राहुल गांधी अपने ही किए हुए का फल भुगत रहे हैं। दरअसल, सदन में इन्होंने पीएम मनमोहन सिंह सरकार का जो अध्यादेश फाड़ा था, वो यही बिल था।

Join us on:

Leave a Comment