:- धर्मेंद्र पांडे

डीलर ने लगाया सड़ा हुआ आनाज मिलने की शिकायत ,ट्रक से आये आनाज लेने से किया डीलर ने मना!
क्वालिटी पर लगातार उठ रहे है सवाल !
सदर प्रखंड के अतिहर जनवितरण विक्रेता विद्यानन्द मिश्र के पास आवंटित अनाज में दो पिकअप सड़ा हुआँ अनाज लाभुकों के बिच वितरण के लिये भेजा गया जिसको डीलर विद्यानन्द मिश्रा ने डोर स्टेप वाहन से मजदूर को अपने गोदाम में अनाज उतारने से मना कर दिया जिसको लेकर डोर स्टेप डिलेवरी की गाड़ी वहां 26 तारीख से खड़ा है साथ ही डीलर ने इसकी शिकायत प्रखंड BDO सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को किया।फिर भी अभी तक कोइ निराकरण नहीं निकल पाया है और ट्रक पर यूँ ही आनाज लदा हुआ है जिसके कारण अभी तक डीलर और प्रशासन के बिच रस्साकसी हो रहा है जिसका परिणाम है की कोरोना काल में गरीब लाभुकों को आनाज नहीं मिल पा रहा है।
इस संबमध मे डीलर विद्यानन्द मिश्रा ने बातया की कुल आवंटित अनाज में दो गाड़ी अनाज जो खाने योग्य नही है उक्त खराब अनाज को गोदाम प्रवंधक के द्वारा रिसीव करने का दबाव बनाया जा रहा था मैं ने साफ तौर पर सड़े अनाज को लेने से इनकार कर दिया।साथ ही एक बोड़ी से थाली में अनाज निकाल कर वीडियो बना कर बीडीओ साहेब को वाट्सएप कर दिया हूँ क्यू की एमओ के प्रभार में वंही है और मोबाइल के माध्यम से उन्हें सूचना दे दिये है कि चावल खाने योग्य नही है मैं इसे रिसीव नही करूंगा साथ ही खराब अनाज के बदले जब तक बढ़िया खाने योग्य अनाज नही दिया जायेगा तब तक गोदाम प्रबंधक के द्वारा भेजे गये खराब अनाज की गाड़ी को भी वापिस नही जाने दूंगा।साथ ही गोदाम मनेजर पर रूपये तय