अविनाश श्रीवास्तव

भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने आज सासाराम में समाहरणालय पर धरना दिया। माले के केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर यह धरना आयोजित की गई। सीपीआई-एमएल के कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही मांग किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौर में अस्पतालों की हालत सुधारा जाए। साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों को सरकारी ही नहीं निजी अस्पतालों में भी मुफ्त में इलाज की व्यवस्था की जाए। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से हुए मौत के मामले में आश्रितों को मुआवजा की राशि भी दी जाए। माले नेता अशोक बैठाने इस का नेतृत्व किया।