नालंदा से ऋषिकेश

भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के मोरातालाव छठघाट पर लॉक डाउन के दौरान स्थानीय लोगों के द्वारा सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से अपने वाहनों को पार्क करते हैं। इसी मोरातालाब छठ घाट पर पिकअप वैन पार्क करने के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी।पिकअप वैन पार करने के दौरान नौसिखिया चालक दीपु कारण ने फिल्मी स्टाइल में पिकअप वैन को मोरातालाव छठ घाट में कुदा दिया। पिक वैन तालाब में गिरता हुआ पानी में पूरी तरह से तैरने लगा और धीरे-धीरे हुआ गहरे पानी में डूब गया।हालांकि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त मोरातालाब छठ घाट पर कई स्थानी ग्रामीण मौजूद थे।
स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत तालाब में कूदकर पिकअप वैन के अंदर फंसे हुए नौसिखिये चालक दीपु यादव को बाहर निकाला। जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई।घटना के तुरंत बाद ही क्रेन के सहारे किसी तरह से पानी के अंदर डूबे हुए पिक वैन को बाहर निकाला।