ऋषिकेश संवाददाता

नालन्दा: शुक्रवार देर रात यास तूफान की चपेट में आने से जिले के अलग-अलग जगहों में लाखों की क्षति हुई है !
मिली जानकारी के अनुसार बिहटा सरमेरा फोरलेन पर तूफ़ान की चपेट में आकर एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो गई और ट्रक से टकरा गई ,जिससे स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए गनीमत रही की भीषण दुर्घटना में कुछ लोग आंशिक रूप से ही जख्मी हुए है | वही बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत रहुई के इतासँग गांव के पास बीच सड़क पर विशाल पेड़ गिर जाने से आवागमन बाधित है, रहुई प्रखण्ड में ही तूफान के कारण कई जगहों पर पेड़ गिरने से बिजली व्यवस्था भी चरमराई हुई है l
नुकसान का आलम यह है कि अस्पताल भी अंधकार में डूबा हुआ है l वहीं रहुई निवासी धर्मसिंह का विगहा में कच्चा मकान और बरान्दी का छज्जा गिरने से हजारों का नुकसान हुआ है। कुछ इसी प्रकार का नजारा बिहार शरीफ में भी देखने को मिल रहा है जहां शहर की सड़कें भीषण बारिश के कारण पूरी तरह जलमग्न हो गई हैं , अन्य किसी मामले में कोई हताहत नहीं है।समाचार लिखे जाने तक नालंदा प्रशासन द्वारा आम जनमानस के सामने उत्पन्न हुई बाधा को दूर करने का कार्य जोर शोर से किया जा रहा था l