दहेज दानव ने 22 वर्षीय नेहा की गला दबाकर हत्या की!

SHARE:

:- अनमोल कुमार!

राजधानी के आलमगंज थाना अंतर्गत महाराजगंज मलिया महादेव की रहने वाली 22 वर्षीय नेहा की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके ससुराल वालों ने चुपचाप लाश को जलाने के लिए गुलबी घाट पहुंचे परंतु तभी गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने धमक कर नेहा के ससुर और पति को गिरफ्तार कर लिया और लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया
नेहा के बड़े भाई ने 10 दिसंबर 18 को किसी तरह से कर्ज लेकर बहन की शादी की थी पिता रघुनाथ महतो 20 साल पहले मर चुके थे आए दिन सास ससुर पति तीन ननंद और बहनोई नेहा को मारपीट और प्रताड़ित करते रहते थे l समय-समय पर 50,000 से 1 लाख तक भाई कभी-कभी दिया करता था इस बार 200000 और एक बाइक का मांग किया जा रहा था नहीं देने पर दहेज जानवरों ने आज गला दबाकर नेहा के हत्या कर डाली और आनन-फानन में मृतिका को जलाने का प्रयास कर ही रहा था की पुलिस ने छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया l

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें