बांका से अश्वनी श्रीवास्तव :

प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने किया शव बरामद !
प्रेमी-प्रेमिका के परिजनों ने किया विरोध तो, दोनों ने मिलकर कर ली आत्महत्या !
बांका : प्यार में एक साथ जीने मरने के किस्से सिर्फ कहानियों और फिल्मों में ही नहीं बल्कि रियल लाइफ में भी अक्सर देखने और सुनने को मिल जाते हैं। बांका जिला के कटोरिया प्रखंड अंतर्गत बसमत्ता पंचायत के बदासन गांव में भी रविवार को ऐसी ही एक घटना घटी। बदासन गांव के एक प्रेमी जोड़े ने गांव के बगल सरुआजोर के समीप जामुन के पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कटोरिया पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक प्रेमी युगल गांव के दशरथ यादव का 20 वर्षीय पुत्र डबलू कुमार एवं अनिल यादव की 18 वर्षीय पुत्री सोनी कुमारी लंबे समय से एक-दूसरे से प्यार करते थे। लेकिन दोनों प्रेमी प्रेमिका के परिजनों को उनका प्यार नागवार था। दोनों के परिजनों को उनका प्यार स्वीकार नहीं था। बताया जा रहा है कि प्रेमी डब्लू कुमार बंगलुरु में रहकर मजदूरी करता था लेकिन इधर अपने घर आया हुआ था। युवक की शादी कहीं अन्यत्र करने के लिए अगुआ बनकर मेहमान भी रविवार को आने वाले थे। इस खबर के बाद से ही दोनों प्रेमी प्रेमिका एकदम परेशान हो गए थे। एक साथ जीने मरने की कसमें खा चुके दोनों प्रेमी प्रेमिका अचानक घर से फरार हो गए थे। इसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन भी की थी। इधर, रविवार सुबह पेड़ से दोनो की शव लटकने की खबर मिली। शव मिलने की खबर मिलते ही कटोरिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बाँका भेज दिया है। इधर घटना के बाद प्रेमी प्रेमिका के परिजनों ने कटोरिया थाना में यूडी केस दर्ज कराया हैैैैैैैैै। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।