सुजीत कुमार संग रूपेश कुमार की रिपोर्ट।

कोविड 19 को लेकर चारो और लॉक डाउन का पालन करवाने को पुलिस तत्पर होते हुए अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से कर रहे हैं, वही शराब माफिया को बल्ले बल्ले है। शराब माफिया का कारोबार लगातार जारी है। पुलिस प्रशासन द्वारा गसती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखीसराय चानन के चुरा मन बिगहा से एक शराब माफिया को रविवार दोपहर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार किए गए वयक्ति कुणाल राज उर्फ सुबोद चूरामन बिगहा बताया गया है। इसे प्रशासन ने अपने घर से ही पकड़ा। इसके पास से रॉयल चैलेंजर्स की कुल 375 एम एल को 23 बोतल, मैकडोवल 375 एम एल का 35 बोतल मिला है। गिरफ्तार युवक ने पुलिस को बताया कि तीन माह से यह कारोबार लगातार कर रहे थे। वही सुत्रो के मुताबिक यह काम साल भर से हो रहा था। बोतल के ऊपर झारखंड का लेबल लगा पाया गया है।