ऋषिकेश कुमार

नालंदा को बेहतर कार्य के लिए बिहार शरीफ के एन आई सी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन किया गया पुरस्कृत!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कार दिए जाने के बाद उनके घर में खुशियों का माहौल !
जिला परिषद नालंदा की अध्यक्ष तनुजा कुमारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पुरस्कार दिए जाने के बाद उनके घर में खुशियों का माहौल देखा जा रहा है। परिवार वाले एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं । दरअसल जिला परिषद नालंदा को बेहतर कार्य के लिए शनिवार को बिहार शरीफ के एन आई सी भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ऑनलाइन दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार प्रदान किया गया था | साथ ही 50 हजार रुपए की एकमुश्त राशि भी जिला परिषद के विकास के लिए ट्रांसफर की गई | इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने हम लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों का कैसे विकास किया जाए उसके बारे में जानकारी दी | उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से पुरस्कार पा कर मैं अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रही हूँ | माँ को इतनी बड़ी उपलब्धि मिलने से उनकी बेटियां भी इन से प्रेरणा ले रही हैं।