बाइक से नाईट कर्फ्यू व सदर अस्पताल का जायजा लेने पहुंचे डीएम व एसडीओ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अनिल शर्मा

बीते रात्रि लगभग 12 बजे डीएम यशपाल मीणा तथा एसडीओ उमेश कुमार भारती आम आदमी के वेशभूषा में बाइक से नाइट कर्फ्यू का जायजा लेने निकले थे। दोनों पदाधिकारी एक ही बाइक पर सवार थे। डीएम यशपाल मीणा बाइक चला रहे थे। इस दौरान दोनों पदाधिकारी अचानक सदर अस्पताल पहुंच गए। मुंह पर मास्क लगाए, ब्लू रंग की टी-शर्ट, काले रंग का ट्राउजर पहने और गर्दन में सफेद गमछा टांगे हुए थे। बाइक से पहुंचे दोनों पदाधिकारी को देखकर अस्‍पताल की महिला स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी ने समझा कि शायद उनके परिजन यहां भर्ती होंगे। उन्होंने ड्यूटी पर रहे स्वास्थ्य कर्मियों से पूछताछ की। कोविड केयर सेंटर पहुंच कर मरीजों के इलाज के संबंध में पड़ताल की। स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। तब तक लोग अंजान थे। फिर डीएम ने अपना परिचय दिया। उन्होंने ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों के कार्याें की तारीफ की। कहा कि इसी प्रकार समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करते रहें। उम्मीद है अगले 15 दिनों में कोरोना का दूसरा लहर थम जाएगा। हमसब मिलकर महामारी से निबट लेंगे। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की दिक्कत हो तो सूचित करें। डीएम के पहुंचने की सूचना पर प्रभारी सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे। डीएम ने अस्पताल की सुरक्षा में रहे पुलिस कर्मियों और होमगार्ड जवानों से भी बात की और सुरक्षा को लेकर चुस्त-दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। डीएम अस्पताल की व्यवस्था से खुश दिखे।

Leave a Comment

और पढ़ें