पटना: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानेपर छापा घर से मिले एक करोड़ से अधिक कैश
27 लाख की ज्वेलरी भी बरामद!

SHARE:

रिपोर्ट – अमित कुमार

पटना: एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के ठिकानेपर छापा
घर से मिले एक करोड़ से अधिक कैश
27 लाख की ज्वेलरी भी हुए बरामद
संजीत कुमार को 2 लाख घूस लेते हुए पकड़ा गया था
विजिलेंस की टीम ने संजीत कुमार को घुस लेते पकड़ा
बिहार में एक बार फिर से एक भ्रष्ट अफसरपर कार्रवाई हुई है….विजिलेंस की टीमने अफसर के पास से एक करोड़ से अधिक के कैश बरामद किए….वही 27 लाख की ज्वेलरी भी अब तक बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई टीम ने पटना और बक्सर में शुक्रवार देर रात हुई है। दरअसल, भवन निर्माण विभाग के सेंट्रल डिविजन के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर संजीत कुमार (Executive Engineer Sanjit Kumar) ₹2 लाख घूस लेते हुए पकड़ाए थे। भवन निर्माण विभाग को उनके खिलाफ शिकायत मिली थी कि संजीत कुमार ने 16 लाख की बकाया राशि को स्वीकृत करने की एवज में ₹6 लाख रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद 2 लाख में बात तय हुई। ठेकेदार की शिकायत के बाद विजिलेंस ने इस मामले का सत्यापन किया। जांच के बाद मामला सही पाया गया। इसके बाद संजीत कुमार के गर्दनीबाग स्थित आवास पर पूरा जाल बिछाया गया।

Join us on:

Leave a Comment