Search
Close this search box.

घास काटने गई महिला का शव तीन दिन बाद गन्ने के खेत से बरामद, रेप कर हत्या की आशंका!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रियांशु कुमार समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के नयानगर पंचायत इजराह चौर में महिला की लाश खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों को मिली।
शव की पहचान साहुरी पंचायत के पुर-पथार गांव के वार्ड नंबर 6 निवासी फूल कुमार पासवान की पत्नी जो घास काटने के लिए मंगलवार को 11:00 बजे दिन में इजराहा चौर निकली थी । जहां से अपराधियों ने उनको किडनैपिंग करके उनके साथ सामूहिक बलात्कार किया।बलात्कार के बाद महिला की हत्या करके फेंक दिया। गन्ने की खेत में निर्वस्त्र अवस्था में महिला की लाश बरामद हुई है। खोजबीन के क्रम में ग्रामीणों को लाश मिली तो सनसनी फ़ैल गई । लाश देखने के लिए भीड़ जुट गई ।जानकारी मिलने पर गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। हसनपुर थाना को फोन किया । हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे । थाना अध्यक्ष ने बताया हमारे थाना क्षेत्र में नहीं है। छौराही थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है। लेकिन छौराही थाना की पुलिस बहुत लेट से पहुंची। छौराही ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया यह मेरे क्षेत्र में घटना नहीं घटी है। इसके बाद थानाध्यक्ष रोसड़ा घटनास्थल पर पहुंचे । रोसड़ा थाना अध्यक्ष रामाशीष कमती ने ग्रामीणों को समझाया ग्रामीण फॉरेंसिक टीम एवं एस्कॉर्ट डॉग बुलाने की मांग पर अड़े रहे । ग्रामीणों ने छौराही ओपी प्रभारी का जमकर विरोध किया । घटनास्थल पर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे । ग्रामीणों का कहना है कि शव को फॉरेंसिक जांच हो जब तक यह सब प्रक्रिया नहीं होगा तब तक हम लाश को नहीं जाने देंगे ।
हसनपुर एवं छौराही ओपी अध्यक्ष दोनों अपने अपने क्षेत्राधिकार की बात कर रहे थे ‌। ग्रामीणों ने कहा जब तक फॉरेंसिक जांच नहीं होगा पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे । हसनपुर थाना अध्यक्ष निशा भारती बाद में कमान संभालते हुए लोगों को आश्वासन दिया तथा फॉरेंसिक टीम श्वान दस्ता मंगाने की बात कही । इसके बाद लोग शांत हो गए फॉरेंसिक टीम, श्वान दस्ता आने की राह ग्रामीण देख रहे हैं। समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर कोई भी जांच टीम या वरीय अधिकारी नहीं पहुंचे थे। ग्रामीण अपने मुद्दे पर अड़े थे तथा वही बैठकर वरीय अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे।

Leave a Comment

और पढ़ें