कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
बिजली चोरी करनेवाले तीन लोगों के ऊपर 74 हजार 802 रुपये के जुर्माना के साथ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के बिजली विभाग की टीम ने की है। बिजली विभाग की टीम ने थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर अभियान चलाया और बिजली की चोरी कर रहे तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी। टीम ने सबसे पहले दुर्गावती बाजार के रिंकू सेठ के वस्त्रालय दुकान आवासीय परिसर में पहुंची जहां बिजली की चोरी करते हुए पाये जाने के बाद 53812 रुपये का जुर्माना लगाया गया। मनोहरपुर गांव के महंगू यादव को बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने के बाद 2599 रुपये का जुर्माना लगाया गया। दहियाव गांव में गुड्डू कुमार के खिलाफ बिजली चोरी करने के मामले में 18391 रुपये का जुर्माना लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया।




