साहित्यकार पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर की यादों को सहेजने के लिए सरकार करेगी पहल: मंत्री

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट : धर्मेंद्र पांडेय

दरभंगा : मैथिली के मूर्धन्य साहित्यकार पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर के निधन पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने परिजनों को सांत्वना दी। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साहित्यकार श्री मिश्र की यादों को सहेजने के लिए बिहार सरकार पहल करेगी। मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जैसे ही उनके निधन की सूचना मिली खुद मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दरभंगा के डीएम त्याग राजन को भेज कर पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही आज वे खुद उनके आवास पर पहुंचे हैं। मेरे एमएलए अकेडमी प्लस टू हाई स्कूल में वे शिक्षक थे। मैं उस विद्यालय का छात्र था और मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ था उनसे शिक्षा ग्रहण करने का। मंत्री संजय झा ने निधन को मैथली साहित्य के लिए अपूरणीय क्षति बताया। साथ ही मैथली में जो योगदान उन्होंने समाज के लिए दिया था उसके लिए उनको उचित सम्मान मिले और उनको सदा याद रखा जाय। उस ओर हम लोग जरूर प्रयास करेंगे।
बताते चले कि दिवंगत पंडित चंद्रनाथ मिश्र अमर ने एमएलए एकेडमी प्लस टू हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर अपना योगदान दिया था एवं वहीं से 1981 में वे सेवानिवृत्त हुए थे।स्वर्गीय अमर जी को 1983 में साहित्य अकादमी पुरस्कार एवं 1998 में साहित्य अकादमी अनुवाद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। इसके साथ ही वे साहित्य अकादमी के फेलो भी रहे। इसके अलावा साहित्य क्षेत्र में दर्जनों अन्य पुरस्कार से भी वे सम्मानित किए जा चुके हैं। उनके निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

Leave a Comment

और पढ़ें