बांका में पोषण परामर्श केंद्र का हुआ शुभारंभ!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बांका से कुंदन सिंह की रिपोर्ट—

बांका प्रखंड अंतर्गत बाल विकास परियोजना कार्यालय, बांका में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का शुभारंभ निधि कुमारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बांका द्वारा फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, बांका द्वारा उपस्थित सभी आंगनबाड़ी सेविका, महिला पर्यवेक्षिका को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार के पोषण माह का थीम है – ” पोषण भी पढ़ाई भी”। राष्ट्रीय पोषण मिशन के अंतर्गत, सितंबर पूरे माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।पोषण माह के दौरान जिला एवम् परियोजना स्तर पर पोषण परामर्श केंद्र की स्थापना की जाती है। साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र स्तर पर विभिन्न प्रकार की पोषण एवं स्वास्थ्य से संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इसके अंतर्गत  विभिन्न प्रकार के लाभार्थियों यथा गर्भवती, धात्री, 0 – 6 साल के बच्चे, किशोरियां एवम् उनके अभिभावकों को पोषण एवम् स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श दिया जाता है। एनीमिया की रोकथाम के लिए किस प्रकार के खान पान पर ध्यान दिया जाए इसके लिए जागरूक किया जाता है। साथ ही आईसीडीएस से मिलने वाली सभी सेवाऐं एवम्  संबंधित सभी योजना के बारे में जानकारी दी जाती है।

Leave a Comment

और पढ़ें