अरविन्द कुमार
भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के सुजागंज बाजार पूजा प्रिया पायल के समीप खलीफाबाग चौक और भैरायटी चौक के बीच में अगले सुबह एक स्वर्ण व्यवसायी से एक किलो आठ सौ ग्राम सोना की लूट अपराधियों द्वारा कर ली गई है,लूटे गये सोना लूट की कीमत 90 लाख रुपये का अनुमान लगाया जा रहा है,बताया जा रहा है कि विशाल स्वर्णिका ज्वेलर्स के कर्मचारी सोना लेकर कलकत्ता से आ रहा था इसी क्रम में अहले सुबह घटना की ताक में बाईक पर सवार चार अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर ज्वेलर्स के कर्मचारी से सुजागंज बाजार पूजा प्रिया पायल के समीप ले जा रहे बैग में रक्खे सोना की लूट कर अपराधी फरार हो गया वहीं इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।