रिपोर्ट:प्रीतम सुमन
अमरपुर शहर में बालू लदे एक अनियंत्रित ट्रक ने बस स्टैण्ड स्थित तीन दुकानों के साथ-साथ एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया।
अनियंत्रित ट्रक ने राजहंस मिष्ठान्न भंडार, संतोष जनरल स्टोर, पांचु वैल्डिंग की दुकान एवं बिनोद भगत की एक ऑटो को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर अमरपुर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार राय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर ट्रक को जब्त करते हुए थाना परिसर लाया।वहीं मौके से ट्रक चालक मुजफ्फरपुर निवासी अवधेश कुमार व खलासी अमीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया ।मामले को लेकर राजहंस मिष्ठान्न भंडार के प्रोपराईटर सुरेन्द्र साह ने बताया कि हमलोग अपने -अपने दुकानों में बैठे थे कि तभी अचानक बालू लदा ट्रक गुमटी को तोड़ते हुए दुकान में घुस गया। हमलोग अपने -अपने दुकानों से बाहर की और दौड़कर अपनी जान बचाये। घटना में लाखों रूपये के सामान का नुकसान हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण एजेन्सी के द्वारा बस स्टैण्ड पर पुल निर्माण कार्य किया जा रहा है। वाहनों के आवागमन के लिए डायवर्सन बनाया गया है। लेकिन सड़क किनारे स्थित विशालकाय वृक्ष को नहीं काटा गया है, जिस कारण निरंतर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बाहर हाल पीड़ित दुकानदारों ने थाने में लिखित आवेदन देकर क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है।