भागलपुर:-इंटर की परीक्षा के तीसरे दिन दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे दोनों पाली में बाईस मुन्ना भाई पकड़े गए !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-

भागलपुर के टीएनबी काँलेज केन्द्र पर चल रही इंटर परीक्षा के तीसरे दिन दूसरे के बदले में परीक्षा दे रहे दोनों पाली में बाईस मुन्ना भाई को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़े गये छात्र में से संजीत कुमार,सतीश कुमार,संदीप कुमार,गगन कुमार,धर्मेन्द्र कुमार,अमन कुमार,राकेश कुमार,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार, आशीष कुमार सहित 22 छात्र के नाम शामिल हैं सभी छात्र दुसरे के बदले पैसे के लोभ में परीक्षा दे रहे थे,वहीं चल रही इंटर कैमिस्ट्री विषय और आर्टस विषय के तीसरे दिन इंटर की परीक्षा के दौरान पैसे को लोभ में दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे बाईस छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया।बताया जा रहा है कि पकड़े गए छात्र इंटर की परीक्षा पास करने को लेकर मोटी रकम की बात कर एडवांस 10 हजार रुपये लेकर दूसरे के बदले टीएनबी काँलेज केन्द्र पर परीक्षा दे रहे थे,भनक लगते ही जांचोपरांत सभी छात्र पकड़े गये,वहीं पकड़े गये सभी छात्रों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें