गिरिडीह:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा ऑनलाइन ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: विलियम जेकब

झालसा, रांची के निर्देशानुसार गिरिडीह न्याय मंडल के सभी विद्वान पैनल अधिवक्ताओं, रिटेनर अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वालंटियर्स के लिए आनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा गूगल मीट एप के माध्यम से किया गया। इस आनलाईन ओरियंटेशन प्रोग्राम में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, गिरिडीह संदीप कुमार बर्तम ने उपस्थित पैनल अधिवक्ताओं, रिटेलर अधिवक्ताओं एवं सभी पारा लीगल वालंटियर्स को झालसा, रांची के द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों जैसे प्रोजेक्ट- मानवता, कर्तव्य, श्रमेव बंदते, तृप्ति, आत्मनिर्भरता, चेतना, निरोगी भव:, शक्ति इत्यादि के बारे में जानकारी दिए। एवं इन कार्यक्रमों का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए सजग होकर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही डायन प्रथा, बाल-विवाह, नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों के ऊपर लोगों को जागरूक करने हेतु पारा लीगल वालंटियर को अपने-अपने क्षेत्रों में निरंतर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करने हेतु निर्देश दिया।
सचिव ने झालसा, रांची के निर्देश पर दिनांक 6 फरवरी 2020 गिरिडीह जिले के सभी प्रखंडों में आयोजित किए जाने वाले विधिक सेवा-सह- सशक्तिकरण शिविर के सफल आयोजन हेतु सभी विद्वान पैनल अधिवक्ताओं, रिटेनर अधिवक्ताओं एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स को सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता गण, रिटेनर अधिवक्ता एवं पारा लीगल वॉलिंटियर्स गूगल मीट एप के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थित होकर इस ऑनलाइन ओरियंटेशन प्रोग्राम का लाभ लिये।

Leave a Comment

और पढ़ें