अरविन्द कुमार की रिपोर्ट:-
भागलपुर सेंट जोसेफ स्कूल के समक्ष फीस को लेकर समस्या निवारण समिति द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया ,इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने स्कूल नहीं तो फीस नहीं का नारा लगाते हुए कहा कि कोरोनाकाल के दौरान लॉकडाउन के बीच स्कूल मे बच्चों की पढ़ाई नहीं हुई बावजूद सेंट जोसेफ स्कूल द्वारा मनमानी तरीके से फीस मांगे जा रहे हैं,फीस लेने का अभिभावकों पर काफी दबाव दिया जा रहा है,सेंट जोसेफ के प्राचार्य द्वारा फीस जमा नही करनेवाले बच्चों का जहां अर्धवार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित नहीं किया गया वहीं फीस जमा नहीं करने पर बच्चों का नाम काट देने का धमकी भी दिया जा रहा है वहीं इस संदर्भ में सेंट जोसेफ स्कूल के प्राचार्य फीस की माफी तो दूर अभिभावकों से बात करना भी मुनासिब नहीं समझते हैं, और वहीं सुबे की सरकार इस बात को गंभीरता से नही लेकर कोरोनाकाल के दौरान हुई क्षति को अनदेखी कर रहे हैं।