बेतिया/सोहन प्रसाद :-
बेतिया-सरकार के आदेशानुसार बिजली विभाग द्वारा डिजिटल मीटर को बदल स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाये जाने के विरोध में शहरी एवं ग्रामीण विकास मंच के बैनर तले नरकटियागंज नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण मशाल जुलूस निकाला गया।मशाल जुलूस के दौरान नीतीश कुमार मुर्दाबाद के नारे के साथ-स्मार्ट प्रीपेड मीटर कानून वापस लेने की मांग की गई।स्मार्ट प्री-पेड मीटर से शहरवासी परेशान नजर आ रहे हैं।पिछले महीने में 600 रुपये बिजली बिल आती थी अब स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को एक महीने में करीब 1000 से 1200 रुपये का भुगतान करना पड़ रहा हैं उक्त बातें समाजसेवी अखिलेश राज,राजद नगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने रविवार के दिन आयोजित मशाल जुलूस के दौरान सम्बोधित करते हुए कही।श्री राज ने कहा कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगने के बाद बिजली बिल में अप्रत्याशित वृद्धि हुई हैं।जिससे नगर परिषद क्षेत्र के सभी बिजली उपभोक्ता त्राहिमाम हैं।ऐसे में जो मजदूर,ठेला,रिक्शा चालक एवं फूटकर रोजगार हैं कहाँ से इतनी बड़ी बिल का भुगतान करेंगे। राजद नगर अध्यक्ष कन्हैया अग्रवाल ने कहा कि
सरकार प्री-पेड मीटर लाकर गरीब लोगों का आर्थिक दोहन करने में लग गई हैं।अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं ऊर्जा मंत्री की हठधर्मिता हैं।जिन लोगों का महीने का बिजली बिल 500-600 तक आता था स्मार्ट प्रीपेड मीटर में उनका बिल 1200 हो रहा हैं।
श्री अग्रवाल ने कहा कि अगर सरकार प्री-पेड मीटर हटाकर डिजिटल मीटर नहीं लाती हैं तो आगे भी आंदोलन जारी रहेगा।