आरा/आशुतोष पाण्डेय:-
भोजपुर जिले में आज नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों का पारण परेड संपन्न हुआ। आरा के पुलिस लाइन को आज बिल्कुल दुल्हन की तरह सजाया गया था क्योंकि आज के दिन 11 सौ प्रशिक्षु नवनियुक्त सिपाहियों को कसम दिला उनके कर्तव्य के बारे में बता कर आज उन्हें बिहार पुलिस के प्रशिक्षण शिविर से पारण परेड के बाद पोस्टिंग किया गया ।पिछले कई महीनों से इन सिपाहियों का प्रशिक्षण आरा के पुलिस लाइन में चल रहा था ।जिसके बाद आज शाहाबाद रेंज के डीआईजी छत्रनिल सिंह ने इन सभी प्रशिक्षु नवनियुक्त सिपाहियों को कसम दिला पारण परेड कराया ।इस परेड के दौरान भोजपुर एसपी संजय सिंह सहित जिले के तमाम वरीय पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पारण परेड को लेकर आज अहले सुबह से ही आरा के पुलिस लाइन में काफी चहल-पहल दिखाई दे रहा था। वही शाहाबाद रेंज के डीआईजी छात्रनिल सिंह के पहुंचते ही पहले उनको भोजपुर पुलिस के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया ।उसके बाद प्रशिक्षु नवनियुक्त सिपाहियों को कसम दिलाकर पारन परेड कराया गया। इस पासिंग आउट परेड में सभी सिपाही सज धज कर अपने कर्तव्य का कसम लेते हुए आज से बिहार पुलिस का एक अंग बन गए।
विजुअल बाईट/-छात्रनिल सिंह(डी आई जी शाहबाद रेंज)