ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :
बर्थडे पार्टी के दौरान शराब और हुक्का पीते वीडियो वायरल मामले में बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है| दरअसल लहेरी थाना इलाके के महात्मा गांधी रोड स्थित एक मकान में 2 दिन पूर्व बर्थडे पार्टी हुई थी जिसमें 11 युवक शराब के नशे में बोतल हाथ में लेकर डांस करते और हुक्का पीते अपने वीडियो को वायरल कर दिया था | वायरल वीडियो के आधार पर बिहार थाना इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महात्मा गांधी रोड स्थित उस मकान में छापा मारा जहां बर्थडे पार्टी हुई थी वहां से पब में इस्तेमाल करने वाले हुक्का बरामद किए गये साथ ही 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया जबकि वीडियो में कुल 11 युवक की पहचान हुई है यानी 9 युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है |