Report :- Pankaj Kumar Thakur ( Executive Editor )
(हम बोलेगा तो कहेगा कि बोलता है)
सोमवार को भाजपा के कार्यकाल 8 वर्ष पूरा होने पर भागलपुर के लाजपत पार्क में सेवा सुशासन के नाम पर भाजपा के कई दिग्गज नेताओं का जमावड़ा लगा। एक लंबी सभा करने के लिए लाजपत पार्क को स्थल चुना गया। लेकिन दल का बड़ा नेता कौन, कई ऐसे सवाल छोड़ गए यह रैली। दरअसल यह मैं यूं ही नहीं कह रहा हूं सुबह से केंद्रीय मंत्री चौबे जी की फोटो बूढ़ानाथ मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए 11:00 बजे तक दौड़ रही थी सोशल मीडिया पर, लेकिन अचानक खबर आया चौबे जी नालंदा के लिए रवाना हो गए। और इस कार्यक्रम में चौबे जी नहीं पहुंचे। दरअसल शहर में ऑटो से प्रचार चल रहा था वीर रस बोलता हुए भोंपू ”लेके आई है हवाए ये इशारा”मैं कंफ्यूजआ गया, यह हवा किसके लिए बनाया जा रहा है यह हवा किसके लिए बनाया जा रहा था। जदयू के लिए या 20 24 लोकसभा के लिए या 2025 की तैयारी है। लेकिन कंफ्यूज वहां पर दूर हो गई। जब पता चला हवा का रुख दो नेताओं के आपसी टक्कर का चक्कर है। तो चौबे जी फिर कन्नी काट गए शाहनवाज।




