पुलिस की गाड़ी पर हमला, कई पुलिसकर्मी जख़्मी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Report :- Arvind Kumar

मोतीहारी से एक बड़ी खबर सामने आई है जहाँ देर रात्रि पुलिस की गाड़ी पर हमला बोला गया है । जिसमे कई पुलिस कर्मी बुरी तरह से जख्मी हो गए है । घटना तब घटित हुई जब रात्रि में पुलिस जमीन विवाद से सम्बंधित एक मामले की तहकीकात करने पहची थी तभी गांव वालों ने पुलिस पर हमला बोल दिया जिसमें अपनी जान बचाने के लिय पुलिस मौके से भाग निकली इस बीच पुलिस कि गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला बोलते हुए जमकर ईंट पत्थर बरसाया जिसमे कई पुलिस वाले घायल हुए साथ ही पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने कच्चूमर निकाल लिया । जरा इस तस्वीर को देखिये …..

आपको बतादें की ये घटाना जिले के कल्याणपुर थाना छेत्र के बहुआरा गंव की बताई जा रही है जहां गांव के रहने वाले रामबाबू दास व जुबैदा खातून के बीच जमीनी विवाद चल रहा था जिसमे थाना में इस मामले को लेकर एक पक्ष के द्वारा आवेदन दिया गया था ।उसी आवेदन का जाँच करने गाँव में पुलिस गई थी । थी जिसपर एक पक्ष व उनके ग्रामीण समर्थकों के द्वारा पक्षपात का रारोप लागते हुए एकाएक पुलिस पर हमला बोल दिया गया जिसमें चार पुलिस वाले जख्मी हो गए है । बहरहाल इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पंहुचा है और उपद्रवी गांव छोड़ फरार हो गह है । और पुलिस अपनी कार्यवाई में जुटी हुई है ।

बाईट– जय कुमार उपाध्यय — पुलिस वाहन चालक

Leave a Comment

और पढ़ें