Search
Close this search box.

14 जुन को होनेवाला लाभार्थी सम्मान समारोह के लिए समीक्षा बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

(आरा से रिपोर्ट अख्तर शफी निक्की )



आज भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी की अध्यक्षता में 8 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व पखवारे के तहत होने वाला लाभार्थी सम्मान समारोह के तैयारी की समीक्षा के लिए स्थानीय आरा परिसदन में एक बैठक की गई। बैठक में उक्त कार्यक्रम के बारे में जिला अध्यक्ष ने विस्तार से रखा। कार्यक्रम संयोजक सह बड़हरा के माननीय विधायक श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम की तैयारी के बारे में बताते हुए कहा कि लाभार्थी सम्मान समारोह केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने वाले लोगों को सम्मान देने के लिए पार्टी द्वारा समारोह का कार्यक्रम तय किया गया है। भोजपुर जिला में यह कार्यक्रम समारोह बड़हरा विधानसभा के हेमतपुर में 14 जून को होगा। उक्त कार्यक्रम में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी जी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे इसके अलावा बिहार सरकार के मंत्री और पार्टी के बड़े-बड़े नेता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए वाटर प्रूफ पंडाल और मंच बनाया जा रहा है। पीने के लिए समुचित पानी की व्यवस्था के साथ भोजन की व्यवस्था और चिकित्सा की व्यवस्था समारोह स्थल पर किया गया है। समारोह में भोजपुर जिला खासकर बरहरा आरा और शाहपुर विधानसभा से 5000 लोगों से अधिक लाभार्थी पहुंचेंगे। माननीय बड़हरा विधायक द्वारा बताया गया कि नेताओं का स्वागत भोजपुर जिला के प्रवेश द्वार कोइलवर से ले कर धोबहा बाजार होते हुए कार्यक्रम स्थल तक भव्यता से किया जाएगा। भाजपा के उपस्थित वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के द्वारा समारोह को सुंदर और भव्य बनाने के लिए सलाह भी दिया गया।
बैठक में जिला प्रभारी कृष्ण मोहन शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 8 साल का काल बेमिसाल रहा है ,जिसके लिए देश और प्रदेश सहित सभी जिलों में 1 जून से 14 जून तक सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में मनाया जा रहा है। उसी कार्यक्रम के तहत 14 जून को भोजपुर जिला के लाभार्थियों के सम्मान में लाभार्थी सम्मान समारोह का कार्यक्रम तय हुआ है। उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्तर से प्रदेश स्तर तक का नेता शामिल होंगे। वैसे कार्यक्रम पखवारे के दौरान पार्टी के सभी मंडल ,सभी मंच ,मोर्चा द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहा है।
तैयारी समीक्षा बैठक मे जिलाध्यक्ष सहित जिला प्रभारी कृष्णमोह शर्मा , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेन्द्र पांडेय,सूर्यभान सिंह,मिथलेश कुशवाहा, भुवर ओझा,राजेन्द्र तिवारी,तारकेश्वर ठाकुर, धीरेन्द्र सिंह,जिला महामंत्री श्रीभगवान सिंह,मदन स्नेही,जिला उपाध्यक्ष शंभु चौरसिया, आदित्य विजय प्रताप सिंह,जिला मंत्री वरूण सिंह,पवन सिंह,जिला मीडिया संयोजक संजय कुमार सिंह,आरा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अजय सिंह,नगर मंडल अध्यक्ष जीतु चौरसिया, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश सिंह आदि शामिल हुए।।

Leave a Comment

और पढ़ें