नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
नवादा जिला के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के बैटरी का 1250 पानी पीने से चार बच्चे की बिगड़ी हालत, एक की मौत
नवादा : जिले के सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के मुड़गड़वा ग्राम में बैटरी का 1250 पानी पीने से चार बच्चे की हालत बिगड़ गयी है, जिसमें एक की मौत भी हो चुकी है । एक अन्य बच्चा की हालत चिंताजनक है, जो आईसीयू में ऑक्सीजन पर है, जबकि दो बच्चे खतरे से बाहर बताए गए है।
आपको बताते चलें कि सीतामढ़ी थानाक्षेत्र के मुड़गड़वा गांव में बाढ़ों महतो के पुत्र राजीव कुमार के तीन बच्चे रिशु कुमार 2 वर्ष, दिलखुश कुमार 4 साल,प्रिंस कुमार 5 साल एवं रजनीश कुमार भाई का लड़का जिसका उम्र 4 वर्ष था।रिशु कुमार एवं दिलखुश कुमार का मुंडन का काम करके पटना से शनिवार को वापस घर मुड़गड़वा लौटे थे।चारो बच्चे टेम्पो पर बैठकर खेल रहे थे, तभी सबका नजर टेम्पो पर रखे बैटरी वाला पानी का बोतल पर पड़ा।कोल्ड ड्रिंक समझकर सब पानी पी गया। रिशु का उम्र 2 साल था उसका तबियत खराब होने लगा उसके बाद दिलखुश का भी तबियत खराब होने लगा। तब परिवार वालो ने आनन -फानन में तुरंत गया ले गए ,वहाँ से पटना रेफर कर दिया गया । एम्स ले जाया गया वहां से पीएमसीएच भेजा गया लेकिन पीएमसीएच पहुचते ही रिशु की मौत हो गया वहीं दिलखुश को भर्ती ले लिया गया है। उसका स्तिथि भी नाजुक बनी हुई है।रजनीश और प्रिंस का तबियत ठीक हो गया है।मृतक रिशु का मुंडन शुक्रवार को ही कराया गया था एवं दिलखुश का मुंडन सोमवार को होने वाला था। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है ।