रिपोर्ट:मनीष कुमार
बेंगाबाद(गिरिडीह) : बेंगाबाद प्रखंड क्षेत्र के मोतीलेदा पंचायत के आधा दर्जन कार्डधारियों ने डीलर पर निर्धारित मात्रा से आधा राशन देने का आरोप लगाते हुए विरोध किया। वही इस संबंध में एमओ से बात करने पर कहा कि एक माह नवंबर का (PMG) राशन 2.5 केजी पर यूनिट के हिसाब से देना है। बाकी पहले जैसा मिलता था, वैसा ही मिलेगा। मुखिया रामकुमार वर्मा ने कहा कि कार्डधारियों से सूचना मिली है कि डीलर के द्वारा कम राशन दिया जा रहा है। संबंधित अधिकारी से बात कर कार्रवाई की जाएगी। डीलर से बात करने पर कहा कि ऊपर से ही 2.5 केजी पर यूनिट के हिसाब से आया है। हम वही दे रहे हैं। इसी को लेकर ग्रामीण मेरे ऊपर कम अनाज देने का आरोप लगा रहे हैं। इस मौके पर मोतिलेदा गांव के कई कार्डधारक महेंद्र पंडित, खूबलाल शर्मा, गुंजा देवी, महेंद्र रजक, मनोज रजक, शुक्र रजत, दोरिक रजक, युगल महतो, गोवर्धन राय, किशुन राय, प्रकाश राय, तुलु पंडित, दुलार पंडित समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।