नालंदा:-पन्ना क्रेडिट एंड थ्रेफ्ट मल्टी स्टेट सोसाइटी के नाम पर पूरे बिहार में 300 करोड़ का घोटाला !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

ऋषिकेश कुमार की रिपोर्ट :

एक बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है जहां पन्ना क्रेडिट एंड थ्रेफ़्ट मल्टी स्टेट सोसाइटी के नाम पर पूरे बिहार में 300 सौ करोड़ का घोटाला सामने आ रही है। घटना के संबंध में पीड़ित एजेंट ने बताया कि पन्ना क्रेडिट एंड थ्रेफ़्ट मल्टी स्टेट सोसाइटी के नाम पर एजेंट के माध्यम से चिटफंड के चेयरमैन के द्वारा करोड़ों रुपया का घोटाला कर रफ़्फ़ु चक्कर हो गया है। बिहार समेत नालंदा जिले में 300 करोड़ रुपए का घोटाला की बात सामने आ रही है। हंगामा कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि दिवाकर सिंह एजेंट के माध्यम से करोड़ों रुपया लेकर घोटाला करने का काम किया है। पिछले 1 सालों से सैकड़ों कर्मियों को टालमटोल कर घुमाया जा रहा है। हालांकि इसके पूर्व में लहेरी थाना में दिवाकर सिंह और उनके कई अन्य घोटालेबाज कर्मियों के ऊपर प्राथमिकी भी किया गया लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इससे गुस्साये दर्जनों कर्मचारियों ने आज चेयरमैन दिवाकर सिंह के घर पर चढ़कर जमकर हंगामा किया और मुर्दाबाद की नारेबाजी भी की। हंगामा कर रहे पीड़ित एजेंटों ने बताया कि पन्ना सोसाइटी के नाम पर सैकड़ों एजेंटों से 5 सालों में पैसा डबल करने के नाम पर लिया था। जिसके बाद एजेंट के द्वारा गांव गांव शहर शहर घूम कर समूह बनाकर सभी से पैसा लेकर सोसाइटी के चेयरमैन दिवाकर सिंह को दिया। रुपए लेने के बाद समय पूरा होने पर जब चेयरमैन से रुपए की मांग होने लगी तब चेयरमैन दिवाकर सिंह के द्वारा रुपए देने में आनाकानी करने लगे किया जाने लगा अब तक इस सोसाइटी मैं काम कर रहे 3 कर्मचारियों की मौत तनाव के कारण हो चुकी है। फिलहाल चेयरमैन दिवाकर सिंह समेत सभी कर्मचारी भाग निकले हैं। आपको बता दें कि यह सोसाइटी बिहार छत्तीसगढ़ झारखंड आगरा में होने की बात सामने आ रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें