नालंदा:-पिता के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए गोली मारने के आरोपी को महिला ने पकड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट: ऋषिकेश कुमार

जिला समाहरणालय के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जब एक महिला ने साहस का परिचय देते हुए  युवक को पकड़कर बवाल खड़ा कर दिया | मामले की सूचना बिहार थाना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही बिहार थाना इंस्पेक्टर ने मौके पर पुलिस को भेजा, जहां से उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया गया |  दरअसल युवक ने रहुई इलाके में उक्त महिला के पिता  के ऊपर जानलेवा हमला करते हुए गोली मार दी थी और पिछले 11 माह से फरार था |  महिला किसी काम से बिहार शरीफ आयी थी और महिला ने युवक को  देख लिया और पहचान कर पकड़ लिया | रहुई के थानेदार जितेंद्र कुमार ने बताया कि युवक के विरुद्ध हत्या का  प्रयास, आर्म्स एक्ट  सहित कई संगीन मामले  दर्ज हैं | उन्होंने बताया कि युवक का नाम रामजन्म यादव है और यह रहुई थाना इलाके के धमासंग गांव का रहने वाला है |

Leave a Comment

और पढ़ें