अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर व दुनिया के 25 वें सबसे अमीर शख्स की गिरफ्तारी की खबर से उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ी !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

शंखनाद के लिए आलोक कुमार झा:

पिछले दो माह से रहस्यमय तरीके से गायब चल रहे हैं जैक मा!

क्या अलीबाबा ग्रुप के फाउंडर और दुनिया के 25 वें सबसे अमीर शख्स जैक मा गिरफ्तार हो चुके हैं? पिछले दो महीने से लापता चल रहे जैक मा के बारे में चीनी मीडिया से ऐसी खबर बाहर आई है, जिससे पूरी दुनिया में उनके चाहने वालों की चिंता बढ़ गई है. बता दें कि जैक मा चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हुए विवाद के बाद से दो महीने से देखे नहीं गए हैं. चीनी मीडिया से खबर आई है कि वे सरकारी एजेंसियों की निगरानी में हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि या तो वह गिरफ्तार हो चुके हैं या फिर उन्हें नजरबंद कर के कहीं रखा गया है.
बता दें कि अलीबाबा के मालिक जैक मा ने पिछले साल अक्‍टूबर में शंघाई में दिए भाषण में कड़ी आलोचना की थी. उन्होंने सरकार से आह्वान किया था कि ऐसे सिस्‍टम में बदलाव किया जाए जो ‘बिजनस में नई चीजें शुरू करने के प्रयास को दबाने’ का प्रयास करे. उन्‍होंने वैश्विक बैंकिंग नियमों को ‘बुजुर्गों लोगों का क्‍लब’ करार दिया था. इसके बाद चीनी कम्युनिस्ट पार्टी भड़क गई. उन्होंने जैक मा की आलोचना को पार्टी पर हमला माना, जिसके बाद नवंबर में चीनी सरकार के आदेश पर जैक मा के एंट ग्रुप के 37 अरब डॉलर के आईपीओ को सस्पेंड कर दिया गया. उसके बाद से जैक मा भी रहस्यमय तरीके से लापता हो गए.

Leave a Comment

और पढ़ें