रिपोर्ट- सुमित कुमार
लापता एसबीआई मैनेजर नवल किशोर एक सप्ताह बाद कोर्ट परिसर से बरामद , पारिवारिक विवाद की वजह से भागने का लिया था निर्णय।
मुंगेर के कोतवाली थाना क्षेत्र से 20 जनवरी से लापता भारतीय स्टेट बैंक के असिस्टेंट मैनेजर नवल किशोर कुमार को पुलिस ने मुंगेर न्यायालय परिसर से बरामद कर लिया है।
मामले का खुलासा करते हुए सदर डीएसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि 20 जनवरी की शाम में एसबीआई बैंक के कर्मचारी नवल किशोर लापता हो गए थे वहीं परिजनों ने 21 जनवरी को पुलिस को मामले की जानकारी दी जिसके बाद कोतवाली थाना में कांड दर्ज करते हुए एसआईटी का गठन कर उनकी बरामदगी के लिए कार्रवाई की जा रही है। अनुसंधान के क्रम में खगड़िया रेलवे स्टेशन के स्टैंड से उनकी बाइक बरामद की गई थी। पुलिस द्वारा जगह जगह सीसीटीवी फुटेज खंगाले गये थे लेकिन उनका सुराख नहीं मिल रहा था। मंगलवार को मुंगेर के न्यायालय परिसर में लापता नवल किशोर को देखा गया जिसके बाद पुलिस ने उन्हें थाने लाया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि पारिवारिक विवाद की वजह से वह चला गया था और खगड़िया में बाइक लगाने के बाद भागलपुर के रास्ते सिलीगुड़ी चला गया था। वहीं पुलिस की सतर्कता और जांच को देखते हुए नवल किशोर खुद न्यायालय परिसर में पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि पैसे लेनदेन क्यों लेकर इस तरह का कोई सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगा है लेकिन फिर भी हम लोग हर एक पहलू पर जांच कर रहे हैं। बैंक कर्मचारी पारिवारिक विवाद की वजह से ही वह चले गए थे। वहीं पुलिस अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
बाइट – अभिषेक आनंद डीएसपी सदर मुंगेर




