राष्ट्रीय आय–सह–मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन!

SHARE:

:- रवि शंकर अमित!

शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार, शिक्षक सहभागिता तथा विद्यार्थियों की शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बेगूसराय प्रखंड में Block Level ‘Post of the Month’ एवं NMMSE (राष्ट्रीय आय–सह–मेधा छात्रवृत्ति) अभ्यास परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों के लिए एक प्रखंड स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय, बेगूसराय में आयोजित हुआ।
सम्मान समारोह के दौरान चयनित शिक्षकों एवं विद्यालयों को सहायक समाहर्ता श्री अजय कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविशंकर कुमार के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालयों में किए गए शैक्षणिक नवाचारों को Vinoba App पर प्रभावी रूप से साझा करने तथा विद्यार्थियों के सीखने के स्तर को सुदृढ़ करने के लिए राजकीय बुनियादी विद्यालय, उलाव के शिक्षक मो. आसिफ़ इक़बाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय, डुमरी के शिक्षक रंजीत कुमार यादव को Block Level ‘Post of the Month’ सम्मान प्रदान किया गया।
वहीं NMMSE अभ्यास परीक्षा में विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता एवं सराहनीय प्रदर्शन के आधार पर राजकीय मध्य विद्यालय, विष्णुपुर तथा मध्य विद्यालय, लाखो को प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने विद्यालयों एवं शिक्षकों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए Assistant Collector श्री अजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के सम्मान समारोह शिक्षकों को नवाचार के लिए प्रेरित करते हैं तथा विद्यार्थियों की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री रविशंकर कुमार ने कहा कि अभ्यास परीक्षाएँ विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा के अनुरूप तैयारी का अवसर प्रदान करती हैं और शिक्षकों द्वारा परीक्षा परिणामों का विश्लेषण शैक्षणिक गुणवत्ता में निरंतर सुधार की दिशा में सहायक सिद्ध होता है।
ओपन लिंक्स फाउंडेशन (विनोबा) की ओर से उपस्थित Project Officer श्री परमजीत कुमार ने कहा कि जब शिक्षक अपने विद्यालयों में किए गए नवाचारों के वीडियो Vinoba App पर साझा करते हैं, तो इससे अन्य विद्यालयों के शिक्षक भी सीखने एवं बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने शिक्षकों से आगे भी इसी प्रकार सक्रिय सहभागिता बनाए रखने का आह्वान किया।

Join us on:

और पढ़ें