वायरल हर्ष फायरिंग वीडियो पर मुंगेर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हथियार समेत एक युवक गिरफ्तार!

SHARE:

रिपोर्ट- सुमित कुमार!

-मुंगेर : सोशल मीडिया पर वायरल हुए हर्ष फायरिंग के वीडियो को मुंगेर पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने फायरिंग करते हुए दिख रहे एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अन्य आरोपी अब भी फरार है।पुलिस के अनुसार, असरगंज थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव से मो. तनवीर को गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्टल भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 8 जनवरी को असरगंज थाना क्षेत्र में मो. तनवीर के सगे भाई शाहिद की शादी थी। यह विवाह समारोह गांव के ही जहांगीर निवासी बदरूद्दीन की नतनी के साथ संपन्न हुआ था। शादी समारोह के दौरान जहांगीर के घर पर मो. तनवीर और मो. राजू द्वारा अवैध हथियार के साथ हर्ष फायरिंग की गई। इसी दौरान किसी ने वीडियो बना लिया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।वीडियो वायरल होने के बाद असरगंज थानाध्यक्ष धरेन्द्र कुमार राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले मो. तनवीर को गिरफ्तार किया। आगे की जांच में मो. शमसुद्दीन की संलिप्तता सामने आने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, इस मामले का एक अन्य आरोपी मो. राजू अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
एसपी ने कहा कि हर्ष फायरिंग कानूनन गंभीर अपराध है और इससे आम लोगों की जान को खतरा होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसे मामलों में किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शादी-विवाह या अन्य आयोजनों में कानून का पालन करें और अवैध हथियारों का प्रयोग न करें।

बाइट :सैयद इमरान मसूद एसपी मुंगेर

Join us on: