रिपोर्ट- संतोष तिवारी!
मुजफ्फरपुर
विधायक ने कहा सभी पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ प्राथमिकता पर दिलाएंगे कांटी विधायक अजीत कुमार ने मंगलवार को क्षेत्र के छितरपट्टी गांव में सात अग्नि पीड़ित परिवार के बीच तिरपाल, कंबल, अनाज एवं 12 हजार रुपया सरकारी सहायता की राशि प्रति परिवार वितरित किया। विदित हो कि बीते रात छितरपट्टी गांव के सहनी -- मुस्लिम टोला में आग लगने से एक दर्जन से अधिक परिवार का झोपड़ी जलकर राख हो गया था । घटना की जानकारी मिलते मंगलवार को अहले सुबह स्थानीय विधायक अजीत कुमार , प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद कुमार विभूति ,अंचलाधिकारी पिंटू कुमार दलबल के साथ गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिले एवं उन्हें ढा़ढस बंधाते हुए व्यक्तिगत एवं सरकारी सहायता उपलब्ध कराया। इस मौके पर विधायक श्री कुमार ने कहा की अग्निकांड से पीड़ित गया सहनी, सूरज सहनी, सोनी देवी, मोहम्मद जुमराती, मोहम्मद जफिर , मोहम्मद जहीर, मोहम्मद कयूम आदि को संबोधित करते हुए कहा कि हम प्राथमिकता पर आप सबको प्रधानमंत्री आवास की सुविधा दिलाएंगे। मौके पर स्थानीय जिला परिषद सदस्य आभा ठाकुर , पैक्स अध्यक्ष सरोज तिवारी ,डॉक्टर अमरेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार ठाकुर (अधिवक्ता) ,दिलीप ठाकुर, मनोज तिवारी , विवेक रंजन, बीगू सहनी, मोहम्मद शौकत आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।



