रिपोर्ट- सुमित कुमार!
जी राम जी योजना को लेकर विपक्ष के भ्रम का एनडीए ने किया खंडन, मुंगेर में संयुक्त प्रेस वार्ता
-मुंगेर जी राम जी योजना को लेकर विपक्ष द्वारा आम जनता के बीच फैलाए जा रहे भ्रम को दूर करने के उद्देश्य से मुंगेर विधायक कुमार प्रणय के आवास पर एनडीए की ओर से संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई प्रेस वार्ता में एनडीए नेताओं ने एक स्वर में कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने का प्रयास कर रहा है जबकि जी राम जी योजना गरीबों मजदूरों और ग्रामीण विकास के लिए एक पारदर्शी और मजबूत पहल है। इस दौरान जदयू जिला अध्यक्ष सह जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल और मुंगेर विधायक कुमार प्रणय ने विस्तार से योजना की विशेषताओं को सामने रखा। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जदयू जिला अध्यक्ष नचिकेता मंडल ने कहा कि पूर्व की रोजगार गारंटी योजनाओं में बड़े पैमाने पर लूट और फर्जीवाड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि एक ही व्यक्ति की तस्वीर अलग अलग जिलों में मजदूर के रूप में दिखाकर भुगतान निकाल लिया जाता था जिससे वास्तविक जरूरतमंद मजदूर वंचित रह जाते थे अब जी राम जी योजना के तहत बायोमेट्रिक हाजिरी व्यवस्था लागू की गई है जिससे पारदर्शिता सुनिश्चित होगी और केवल वास्तविक मजदूरों को ही काम व मजदूरी मिल सकेगी। नचिकेता मंडल ने कहा कि पहले जहां 100 दिन का रोजगार दिया जाता था उसे बढ़ाकर अब 125 दिन कर दिया गया है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को अधिक दिनों तक काम मिलेगा। उन्होंने बताया कि 125 दिन पूरे होने के बाद भी मजदूरों को बेकार नहीं रहने दिया जाएगा बल्कि उन्हें कृषि कार्यों से जोड़ा जाएगा साथ ही जीविका दीदियों को भी इस योजना से जोड़ा जा रहा है जिससे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अब करोड़ों की मिट्टी हटाने के नाम पर होने वाली लूट पूरी तरह बंद होगी।
वहीं मुंगेर विधायक कुमार प्रणय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को साकार करने में जी राम जी योजना मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि यह योजना केवल रोजगार तक सीमित नहीं है बल्कि गांवों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बनेगी। कुमार प्रणय ने बताया कि पहले रोजगार योजनाओं में केवल कच्चे कार्यों को ही शामिल किया जाता था लेकिन अब जी राम जी योजना के तहत गांवों में तालाब, अस्पताल, आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन जैसे पक्के कार्य भी कराए जा सकेंगे।उन्होंने कहा कि इससे एक ओर ग्रामीण बुनियादी ढांचे का विकास होगा वहीं दूसरी ओर स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। कुमार प्रणय ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने वर्षों तक सिर्फ लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया वही आज जनता को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अब लोग जागरूक हैं और सच्चाई समझ रहे हैं।
प्रेस वार्ता में विधान पार्षद लालमोहन गुप्ता ने कहा कि योजना में मजदूरों के हित का पूरा ध्यान रखा गया है। यदि सात दिनों के भीतर मजदूरी का भुगतान नहीं होता है तो मजदूरों को ब्याज सहित भुगतान करने का प्रावधान किया गया है। वहीं राम नाम को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर नचिकेता मंडल ने कहा कि राम भारत के जनमानस के हृदय में बसते हैं और आदर्श शासन व आदर्श जीवन के प्रतीक हैं। राम नाम से विपक्ष को क्या दिक्कत है यह जनता भली भांति समझ रही है।
जिला अध्यक्ष अरुण पोद्दार ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही भ्रांतियों को दूर करेंगे और जी राम जी योजना की सच्चाई जनता तक पहुंचाएंगे प्रेस वार्ता में मणि शंकर भोलू, संतोष पोद्दार, ओमप्रकाश ठाकुर, गोपाल पटवा, प्राण रंजन, विकास सहित कई एनडीए नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।
बाइट-कुमार प्रणय भाजपा विधायक (मुंगेर)
बाइट-नचिकेता मंडल जदयू विधायक
(जमालपुर)




