गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर डीएम डॉ. त्यागराजन ने किया गाँधी मैदान का निरिक्षण!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

जिलाधिकारी, पटना द्वारा वरीय अधिकारियों के साथ गाँधी मैदान का भ्रमण कर गणतंत्र दिवस समारोह, 2026 की तैयारियों का निरीक्षण एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षा की गई। संपूर्ण गांधी मैदान को चार जोन में बांटकर अपर जिला दंडाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में मानकों के अनुसार सभी तैयारी चल रही है। पदाधिकारियों को उत्कृष्ट भीड़ प्रबंधन, सुदृढ़ विधि-व्यवस्था संधारण तथा सुचारू यातायात प्रबंधन प्रशासन हेतु सजग, तत्पर एवं प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया। परेड का रिहर्सल 11 जनवरी से शुरू होगा। राजकीय समारोह के लिए प्रोटोकॉल एवं विधि-व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार सम्यक तैयारी हेतु गाँधी मैदान, पटना आमजन के लिए 11 से 25 जनवरी तक पूर्णरूपेण बंद रहेगा। 26 जनवरी को आम दर्शकों के लिए गाँधी मैदान खुला रहेगा।

Join us on: