हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के 27वें पुनर्स्थापना दिवस पर सेवा और राष्ट्रनिर्माण का संदेश!

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार!

पटना। हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स (खेल एवं युवा कार्य मंत्रालय, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त) द्वारा 27वाँ पुनर्स्थापना दिवस सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन आज प्रेमचंद रंगशाला, पटना में गरिमामय वातावरण में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक एवं मुख्य अतिथि बिहार के महामहिम राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान अपने संबोधन में कहा कि “हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स युवाओं में अनुशासन, सेवा, नेतृत्व और राष्ट्रभक्ति की भावना विकसित करने वाला एक सशक्त आंदोलन है। ऐसे संगठन समाज और राष्ट्र के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”
उन्होंने स्काउट–गाइड आंदोलन के सतत योगदान की सराहना करते हुए इसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद की माननीया अमामिका सिंह पटेल (एमएलसी) तथा पटना नगर निगम की महापौर सीता साहू उपस्थित रहीं। अतिथियों ने संगठन द्वारा युवाओं को सामाजिक सेवा, आपदा प्रबंधन एवं नैतिक मूल्यों से जोड़ने के प्रयासों की प्रशंसा की।

कार्यक्रम के दौरान हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स, बिहार के राज्य सचिव श्री बरुण सिंह ने एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया कि दिनांक 22 फ़रवरी 2026 को हिन्दुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स का राज्य प्रशिक्षण केंद्र एनी बेसेंट इंटरनेशनल स्कूल परिसर में प्रारंभ किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह केंद्र राज्य भर के स्काउट–गाइड प्रशिक्षकों एवं स्वयंसेवकों के लिए गुणवत्तापूर्ण एवं आधुनिक प्रशिक्षण का प्रमुख केंद्र बनेगा।

समारोह के सफल आयोजन एवं प्रबंधन में श्री बरुण सिंह, श्री रंजीत चौहान एवं उनकी पूरी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही। कार्यक्रम का सुव्यवस्थित मंच संचालन उपाध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार झा द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल महोदय के साथ मेयर पटना, मुंगेर यूनिवर्सिटी के वॉयस चांसलर, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ आनंद कुमार, उपाध्यक्ष नीरज कुमार, पंकज प्रवीण, राकेश आर्या, संगठन आयुक्त रीतिका सिंह, संगठन प्रशिक्षण आयुक्त प्रीति कुमारी, नेहा कुमारी, प्रभा कुमारी एवं भिन्न जिलों से आए हुए स्काउट्स गाइड्स पदाधिकारी एवं लगभग 750 बच्चों ने भाग लिया।

समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया तथा बड़ी संख्या में स्काउट–गाइड, पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Join us on: