पलामू:- प्रेम प्रसंग में प्रेमिका के पति की चाकू से गोदकर हत्या !

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

विकास सिन्हा की रिपोर्ट !

पांकी प्रखंड के डंडार कला पंचायत के बिचला टोला निवासी सुरेश मोची के 28 वर्षीय पुत्र विनय मोची की हत्या गांव के ही बिट्टू भुईया ने बेरहमी से धारदार हथियार से कर दी, प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक विनय मोची की पत्नी के साथ गांव के ही बिट्टू भुईया का प्रेम प्रसंग बीते कई वर्षों से चल रहा था इसी बीच शनिवार की शाम विनय मोची व उसकी पत्नी में बिट्टू भुईया को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद बिनय मोची कुछ पूछताछ करने बिट्टू भुइया के घर पर गया जहां बिट्टू भुईया ने उसे चाकू मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया, घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल अवस्था में विनय मोची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई, इधर घटना की जानकारी होते ही पांकी पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए डाल्टनगंज भिजवाया वंही घटना के मुख्य आरोपी बिट्टू भुईया को गिरफ्तार किया व घटनास्थल से दो चाकू व
एक चैन को को भी बरामद किया।
इस संबंध में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार रमन ने बताया कि हत्या के मुख्य आरोपी बिट्टू भुईया को गिरफ्तार किया गया है व मौके से धारदार हथियार भी जप्त किया गया है वहीं पुलिस इस संबंध में अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें