फतुहा (बिहार):- महज 2 घंटों में लूटी गई स्कार्पियो को फतुहा पुलिस ने किया बरामद!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अंकित त्रिपाठी की रिपोर्ट:

इस वक्त की एक बड़ी खबर फतुहा थाना7 क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस की त्वरित कार्रवाई देखने को मिली है. मामला बीती रात की है, जहां बाढ़ के रैली इंग्लिश होटल के पास से एक स्कार्पियो बारात लेकर फतुहा के गौरी पुनदह पंचायत के लिए चली थी. बारात पहुंचाने के बाद वाहन लगाकर ड्राइवर पास में ही सो गया. करीब रात 2 बजे फायदा उठाते हुए चोरों का गैंग स्कार्पियो को चुपके से लेकर चले गए. तुरंत इस बात की सूचना थानाध्यक्ष फतुहा मनीष कुमार को मिली. त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष ने एक छापामारी टीम का गठन किया जिसमें सब-इंस्पेक्टर ललित विजय समेत अन्य कई अधिकारी शामिल थे. तकनीकी अनुसंधान करते हुए महज 2 घंटे में ही पुलिस द्वारा वाहन को सुबह करीब 4 बजे धनरूआ के पास से बरामद कर लिया गया. चूंकि लुटेरों को पुलिस के आने की भनक लग चुकी थी इसलिए वो पहले ही फरार हो गए. हालांकि वाहन के ड्राइवर से पुलिस द्वारा पुछताछ जारी है कि वाहन को चोरों द्वारा ले जाते वक्त ड्राइवर को इसकी भनक क्यों न लगी. इस संबंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि अनुसंधान अभी जारी है एवं वाहन के मालिक को भी बुलाया जा रहा है. जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Leave a Comment

और पढ़ें