युवा उत्सव 2025 के तहत सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान मेला का आयोजन!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष चौहान!

सुपौल :- जिला स्तरीय युवा उत्सव 2025 के तहत आज सुपौल इंजीनियरिंग कॉलेज में विज्ञान मेला का आयोजन किया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा इस विज्ञान मेला का उद्घाटन किया गया। विज्ञान मेला में सुपौल जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 15 से 29 आयु वर्ग के युवा एवं बच्चों के द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में अपने अपने प्रोजेक्ट को लाकर दिखाया गया। विज्ञान मेला के उद्घाटन के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर के द्वारा बताया गया कि पूर्व में भी इंजीनियरिंग कॉलेज के द्वारा युवा उत्सव कार्यक्रम के तहत विज्ञान मेला का कार्यक्रम किया गया था जो बेहद ही सफल रहा था। इस बार भी जिला के विभिन्न क्षेत्र से आए बच्चों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा उन्हें विज्ञान के प्रति जागरूकता पैदा करने के दिशा में तत्पर रहने की अपील की गई। उद्घाटन के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बच्चों के द्वारा लगाए गए प्रोजेक्ट्स का भी अवलोकन किया गया। बच्चों के द्वारा विज्ञान संबंधी प्रोजेक्ट को देखने के बाद अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इन बच्चों में इतनी कम उम्र में अपने प्रोजेक्ट के संबंध में इतने अच्छे इतनी अच्छी जानकारी एवं समझ रखना निश्चित रूप से इन बच्चों को भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में बहुत आगे ले जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा बच्चों द्वारा दिखाए जा रहे प्रोजेक्ट में समाज कल्याण एवं आम आदमी के दैनिक जीवन से संबंधित प्रोजेक्ट को प्रोत्साहित किया गया एवं सभी से अपील की गई की विज्ञान के माध्यम से इन्हीं प्रोजेक्ट्स एवं इन्हीं क्षेत्र में आगे कार्य कर मानव कल्याण की दिशा में कार्य किया जा सकता है। विज्ञान को मानवता के कल्याण की दिशा में उपयोग कर विज्ञान के समझ को जन उपयोगी बनाया जा सकता है। इस कार्य में बच्चों के द्वारा इतने अच्छे-अच्छे प्रोजेक्ट्स बनना निश्चित रूप से विज्ञान के क्षेत्र में बिहार के अच्छे भविष्य की कल्पना को साकार करता है। इस विज्ञान मेला में इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य तथा इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी शिक्षक व कर्मी भी उपस्थित थे।

Join us on:

और पढ़ें