सुपौल से जाम को मुक्ति दिलाने हेतु एसडीएम के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष चौहान!

सुपौल :- सुपौल शहर में जाम की समस्या को देखते हुए आज भी अतिक्रमण एवं जाम करने वाले ई रिक्शा चालक, ठेला चालक, दुकानदारों एवं अवैध पार्किंग करने वालों पर कार्रवाई की गई। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर इंद्रवीर कुमार के द्वारा बताया गया कि किसी भी कीमत पर आम लोगों को अतिक्रमण एवं जाम से हो रहे परेशानी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा आम लोगों से भी अपील की गई कि वह भी अतिक्रमण को रोकने तथा जाम की स्थिति से निजात पाने के लिए प्रशासन का सहयोग करें। अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई में आज भी कई दुकानदारों पर जुर्माना किया गया तथा कई ई रिक्शा चालकों पर जुर्माना तथा वाहन जप्त की गई तथा वैध कागजात नहीं रहने के कारण उन पर जुर्माना भी लगाया गया। अनुमंडल पदाधिकारी सुपौल सदर के द्वारा आम लोगों से अपील की गई की वैसे ई-रिक्शा पर आवागमन ना करें जो ई रिक्शा कोई नाबालिक चल रहा हो अथवा जिसमें नंबर प्लेट नहीं हो या जिसमें नंबर नहीं हो। बिना नंबर प्लेट के ई रिक्शा पर चलने से यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है एवं किसी भी विपरीत परिस्थिति, दुर्घटना, अपराध इत्यादि की स्थिति में उन ई रिक्शा को बिना नंबर अथवा बिना नंबर प्लेट के चिन्हित किया जाना मुश्किल हो सकता है। इसीलिए यात्रियों से अनुरोध है कि वह कतई बिना नंबर, बिना नंबर प्लेट एवं नाबालिक द्वारा चलाए जा रहे ई-रिक्शा का उपयोग न करें। इसके साथ ही सभी लोगों को यातायात के नियमों का पालन करने का निर्देश दिया गया तथा आम लोगों को बताया गया कि वह अपनी गाड़ी किसी भी परिस्थिति में सड़क पर खड़ी नहीं करें। यातायात की व्यवस्था को सुचारू रूप से रखने हेतु यातायात थानाध्यक्ष एवं यातायात पुलिस उपाधीक्षक को लगातार यातायात नियम का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है तथा आवश्यकता पड़ने पर यातायात नियम का पालन नहीं करने वाले वाहनों को जप्त करने का भी निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में कल भी दर्ज़नों वाहन जप्त किए गए एवं आज भी लगभग दर्जनों वाहनों पर कार्रवाई की जा रही है। इस अभियान में पुलिस उपाधीक्षक यातायात कमलेश्वर प्रसाद, नगर कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार, यातायात थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार, राजस्व अधिकारी संदीप कुमार, थानाध्यक्ष नगर अनिरुद्ध प्रसाद एवं सभी पदाधिकारी व कर्मी भी उपस्थित थे।

Join us on:

और पढ़ें