रिपोर्ट – संतोष तिवारी
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में जिला प्रशासन लगातार प्रभावी कदम उठा रहा है। जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में जहां सरकारी अस्पतालों में सुधार और संसाधनों के सुदृढ़ीकरण का कार्य जारी है, वहीं निजी क्षेत्र में भी स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जूरन छपरा स्थित प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन सेंटर का जिलाधिकारी द्वारा विधिवत उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लोगों को गुणवत्तापूर्ण इलाज और जांच सुविधाएं अपने जिले में ही सहज एवं सुलभ रूप से उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने मरीजों को अब जटिल जांच के लिए भी बाहर जाने की आवश्यकता नहीं हो तथा समय और पैसे दोनों की बचत हो, इसका प्रयास जारी हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को बेहतर सेवाएं देने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा गरीब एवं जरूरतमंद मरीजों को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया।
अस्पताल प्रबंधन द्वारा बताया गया कि प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल उत्तर बिहार का अग्रणी स्वास्थ्य संस्थान है, जहां पर 128 स्लाइस वाला रिवॉल्यूशन मैक्सिमा सीटी स्कैन मशीन स्थापित किया गया है।
उल्लेखनीय है कि प्रशांत मेमोरियल चैरिटेबल हॉस्पिटल द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) का प्रभावी रूप से क्रियान्वयन किया जा रहा है। गरीब परिवारों को निःशुल्क उपचार उपलब्ध कराने में उल्लेखनीय योगदान के कारण यह अस्पताल लगातार 6 वर्षों से निजी अस्पतालों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार प्राप्त कर रहा है। इसके अतिरिक्त, योजना के सफल संचालन एवं उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए स्वाधीनता दिवस 2025 पर भी अस्पताल प्रबंधन को सम्मानित किया गया था।
जिलाधिकारी ने इस उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा कि सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों के समन्वय से ही जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल को प्रेरित किया कि वह सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यों को आगे भी निरंतर जारी रखे।
सीटी स्कैन सेंटर के शुरू होने से मुजफ्फरपुर ही नहीं, आसपास के जिलों के मरीजों को भी अत्याधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ मिलेगा, जिससे क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के नए आयाम स्थापित होंगे।




