रिपोर्ट – संतोष तिवारी
प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में एक औपचारिक एवं महत्वपूर्ण समारोह में मंगलवार को नव पदस्थापित आयुक्त श्री कौशल किशोर ने आयुक्त श्री राजकुमार से पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण की प्रक्रिया गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई, जिसमें प्रमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित हुए।
पदभार ग्रहण के बाद नये आयुक्त ने तत्काल प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकारियों के साथ एक परिचयात्मक बैठक की। इस बैठक में उन्होंने विभागवार कार्यों की वर्तमान स्थिति, प्रगति एवं प्राथमिकताओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि सभी विभाग सुचारु, और समयबद्ध ढंग से कार्य करें, ताकि जनसामान्य को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।
नव पदस्थापित आयुक्त श्री कौशल किशोर ने कहा कि उनका प्राथमिक लक्ष्य शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करना और विकास कार्यों की गति को और मजबूत बनाना है। उन्होंने टीम वर्क, तकनीक आधारित कार्यशैली और समन्वय को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को लंबित मामलों के त्वरित निपटारे तथा फील्ड विजिट के माध्यम से जमीनी स्थिति का आकलन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
वहीं, पूर्व आयुक्त श्री राजकुमार ने नये आयुक्त को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि उनके नेतृत्व में प्रमंडल विकास के नये आयाम स्थापित करेगा।




