रिपोर्ट – अरविंद कुमार
समस्तीपुर विद्यापतिनगर। थाना क्षेत्र के विद्यापतिधाम निवासी बैजनाथ साह के पुत्र रामबाबू साह 39 वर्ष का शव घर पहुंचने पर परिजनों के चीख और चीत्कार से पूरा क्षेत्र गमगीन हो गया। वहीं, परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, गांव में मातम पसरा है। रामबाबू साह विद्यापतिधाम स्मारक चौक पर चाट का ठेला लगाता था। बीते रात मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अन्दौर के समीप एनएच 122बी पर अज्ञात ट्रक ने सामने से जोड़दार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गयी। उसके बाद शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव उनके पैतृक आवास विद्यापतिधाम पहुंचा। वहीं, शव के घर पहुंचते ही मृतक की पत्नी, पुत्री, पुत्र समेत अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। इस हृदय विदारक घटना से पुरा गांव गमगीन हो गया। परिजन के चीत्कार को देख लोगों के आंख में आंसु आ जा रहे थे। घर के कमाऊ सदस्य के मौत के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। घर का इकलौता बेटा था। मृत युवक विद्यापतिधाम स्मारक चौक पर चाट का ठेला लगा परिवार का भरण पोषण करता था। वह अपने पीछे पत्नी बीमार पिता, बूढ़ी माँ, दो अविवाहिता बेटी एवं छोटे-छोटे दो बेटे छोड़ गया। वहीं इस घटना की सूचना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।




