5 दिसंबर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव के आयोजन की तैयारियां तेज!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष चौहान!

सुपौल :- जिला प्रशासन, सुपौल द्वारा सूचित किया जाता है कि कला एवं संस्कृति विभाग, बिहार, पटना के निर्देशानुसार जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 का आयोजन दिनांक 05.12.2025 को नगर भवन, सुपौल में किया जा रहा है।
युवा महोत्सव में जिले के प्रतिभाशाली युवाओं द्वारा लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला, वाद-विवाद सहित विभिन्न सांस्कृतिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। प्रतियोगिताओं के संचालन एवं मूल्यांकन हेतु दिशा-निर्देश विभाग द्वारा निर्धारित किए गए हैं।
अनुमंडल पदाधिकारी, सुपौल द्वारा संबंधित सभी विभागों, शिक्षण संस्थानों एवं प्रतिभागियों से आग्रह किया गया है कि वे इस महोत्सव में सक्रिय रूप से भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करें।
युवा महोत्सव का उद्देश्य जिले में युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना, सांस्कृतिक विकास को बढ़ावा देना तथा सकारात्मक प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण का निर्माण करना है।
जिला प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि आगामी युवा सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन हेतु विभिन्न प्रतिस्पर्धात्मक वर्गों—समूह लोकनृत्य, लोकगीत, कहानी लेखन, कविता, चित्रकला तथा वाद-विवाद—के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
इन प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले कार्यक्रमों की समय-सीमा, प्रतिभागियों की संख्या, प्रस्तुति के स्वरूप तथा मूल्यांकन मानदंडों को स्पष्ट रूप से निर्धारित किया गया है ताकि प्रतियोगिताएँ पारदर्शी, अनुशासित एवं प्रभावी तरीके से संपन्न हो सकें।
समूह लोकनृत्य
प्रत्येक दल में अधिकतम 10 कलाकार सम्मिलित होंगे।
नृत्य की अवधि अधिकतम 15 मिनट तथा मंच व्यवस्था के लिए 5 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।
भारतीय लोक शैली अथवा पारंपरिक नृत्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
प्रस्तुति में पूर्व-रिकॉर्डेड संगीत (टेप/कैसेट) का उपयोग अनुमत नहीं है।
मूल्यांकन ताल, लय, पहनावा, अभिव्यक्ति, सामूहिक तालमेल एवं संदेश पर आधारित होगा।
लोकगीत (समूह)
एक दल में अधिकतम 10 गायक भाग ले सकते हैं।
केवल भारतीय पारंपरिक गीतों का चयन किया जाएगा।
फिल्मी गीतों का प्रयोग प्रतिबंधित है।
अधिकतम प्रस्तुति समय 7 मिनट निर्धारित है।
गायन की गुणवत्ता, स्वर, ताल एवं समन्वय पर मूल्यांकन किया जाएगा।
कहानी लेखन
प्रत्येक प्रतिभागी एक प्रविष्टि दे सकेगा।
समय सीमा 60 मिनट तथा शब्द सीमा 1000 शब्द निर्धारित है।
कहानी किसी भी प्रकार से जाति, धर्म, पंथ, नक्सलवाद या अश्लीलता से संबद्ध नहीं होगी।
कविता लेखन
शब्द सीमा 500 शब्द तथा समय सीमा 60 मिनट होगी।
भाषा हिंदी अथवा अंग्रेजी हो सकती है।
कविता में किसी प्रकार की आपत्तिजनक/असंगत सामग्री स्वीकार्य नहीं।
चित्रकला (पेंटिंग)
प्रतियोगियों को A3 आकार की शीट प्रदान की जाएगी।
समय सीमा 90 मिनट निर्धारित है।
चित्रकला का विषय: “नशा मुक्त भारत / युद्ध फॉर हेल्थी लाइफस्टाइल”
20–30 शब्दों में कैप्शन लिखना अनिवार्य है।
वाद–विवाद (Declamation)
प्रत्येक प्रतिभागी को 3 मिनट का समय दिया जाएगा।
विषय :
Emergency period and violation of Constitution in India
Safeguarding Democracy and Democratic Values
प्रस्तुति की स्पष्टता, भाव-प्रवाह, तर्क, अभिव्यक्ति और आत्मविश्वास के आधार पर मूल्यांकन होगा।
जिला प्रशासन सभी विद्यालयों/महाविद्यालयों तथा युवाओं से आग्रह करता है कि अधिक से अधिक संख्या में इन प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सफल बनाएं।

Join us on:

और पढ़ें