जिले में अपराधियों के लिये कोई जगह नहीं, या तो अपराध छोड़ दें या जिला – एसपी!

SHARE:

रिपोर्टर — राजीव कुमार झा!

मधुबनी जिला पुलिस अधीक्षक के अध्यक्षता में पुलिस पदाधिकारीयों एवं जिले के व्यवसाईयों के साथ अपराध नियंत्रण के लिए एस पी कार्यालय कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। पुलिस एवं व्यवसायियों के बिच आपसी संबाद के द्वारा ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया जहां मनचलों के द्वारा लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया जाता है या लड़कीयों फब्तियां कसने का काम किया जाता है। ऐसे स्कूल – कालेज – आँटो स्टेंड – बस स्टैंड सहित अन्य संभावित स्थानों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। बाजार खासकर ज्वेलरी दूकान, पेट्रोल पंप, बैंक, सि एस पी केन्द्र सहित अन्य संवेदनशील जगहों पर पुलिस का खास नजर रहेगा। इसके साथ ही रात दिन पुलिस गस्त को तेज किया जाएगा। इस तरह के संवाद कर संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अपराध नियंत्रण को लेकर बैठक आयोजित करने के लिए जिले के सभी थाना को भी निर्देश दिया गया है। उपरोक्त जानकारी एस पी योगेंद्र कुमार ने प्रेस प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया है। अपने कार्यालय कक्ष में जिले भर के व्यवसाईयों के साथ संवाद और बैठक के बाद मिले फीड बैक के बाद जिला के सभी लोगों को सुरक्षा को लेकर भरोसा दिया गया। वही एस पी योगेंद्र कुमार ने आगे बताया है कि जिले में अपराधियों, असमाजिक तत्वों, मनचलों का अब खैर नहीं, या तो ऐसे लोग अपने हरक्कत से बाज आए या जिला छोर कर और कहीं चले जाएं।

बाइट– योगेंद्र कुमार एस पी मधुबनी

Join us on: