सम्राट चौधरी ने सम्हाला गृह मंत्रालय का पदभार बोले अपराध के प्रति जीरो टॉलरेन्स!

SHARE:

रिपोर्ट- अमित कुमार!

सम्राट चौधरी ने कहा की आज हमने कई। चीज़ों पर फोकस किया

लगातार जो नीतीश कुमार जी ने बिहार में लॉ एंड ऑर्डर पर काम किया है हम उसको और दुरुस्त करेंगे

वहीं कहा की स्कूल और कॉलेज के पास विशेष तौर पर पुलिस फोर्स तैनात किया जाएगा ताकि बहन बेटियों को कोई छेड़े नहीं इस स्क्वाड का नाम एंटी रोमियो स्क्वायड होगा

वहीं कहा की अब जेल को पूरी तरीके से निगरानी में रखा जाएगा , जेल में जबतक डॉक्टर के कहने पर ना कहा जाए बाहर का खाना नहीं जाएगा

सोशल मीडिया पाए कोई किसी को गाली देगा उसपर कारवाई करेगी

गृह मंत्री ने कहा की अपराधियों के घर पर बुलडोज़र चलेगा जहाँ कोर्ट का आदेश होगा

अपराध पर ऐन जीरो टॉलरेंस होगा अभी 400 माफिया चिन्हित किए गए है जिनकी सम्पत्ति जप्त की जाएगा कोर्ट के। ऑर्डर पर

Join us on: