:- रवि शंकर अमित/बबलू राय!
बेगूसराय ज़िला के नगर परिषद बीहट क्षेत्र अंतर्गत बरौनी कॉलेज रोड स्थित साइवर वर्ल्ड सीएसपी सेंटर में मंगलवार की दोपहर नक़ाबपोश हथियारबंद अपराधीयों के द्वारा करीब एक लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने का मामला प्रकाश में आते ही क्षेत्र में लोगों के बीच सनसनी फ़ैल गई!।घटना के बाद गढहारा थाना पुलिस मौके पर पहुँच कर घटना की जाँच पड़ताल में जुट गई है। वहीं डीएसपी सदर 2 भी घटना स्थल पर पहुंचकर सीएसपी संचालक चन्दन कुमार व अन्य से पूछताछ किये। घटना के संबंध में साइबर वर्ल्ड सीएसपी सेंटर संचालक चंदन कुमार ने बताया कि वह और उनका भाई सेंटर में ग्राहंकों के लिए कुछ काम कर रहे थे. इसी बीच दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट पर पांच की संख्या में अपराधी सेंटर में घुस आये जो कि दो लोग हेलमेट पहने हुये थे बाक़ी लोग चेहरे पर नक़ाब लगा रखा था. सभी लोग रूपया देने की मांग करने लगे इसी बीच सभी ने हथियार निकाल लिया और हथियार के बल पर एक काउंटर से 90 हज़ार और दूसरे काउंटर से 10 हज़ार रुपये कुल एक लाख रुपये, एक मोबइल और कुछ डिजिटल सामग्री लूट कर भाग निकला. मुश्किल से 5 से 10 मिनट के अंदर सभी अपराधी घटना को अंजाम देने के बाद सेंटर क मुख्य दरवाज़ा बाहर से बंद कर फरार हो गया. चन्दन कुमार ने बताया कि वह बैंक ओफ बरोदा का सी एस पी चलाता है. घटना के समय सेंटर पर कई ग्राहक भी थे. पुलिस द्वारा घटना की छाणबीन और क्षेत्र में लगे सीसीटीवी को खंगालने का काम कर रही थी.
बाईट – चदन कुमार
बाईट – कुन्दन कुमार




