रिपोर्ट – अमित कुमार
उद्योग विभाग में मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने पदभार ग्रहण किया।
विभाग के अधिकारियों ने मंत्री दिलीप जायसवाल का किया स्वागत
.
दिलीप जायसवाल ने कहा मंत्री बनने के बाद पहली बार मैं कार्यालय आया , अधिकृत रूप से विभाग का आज पदभार लिया
पहले मैं राजस्व मंत्री के रूप में काम कर चुका हूँ ,सर्वे उस समय मैंने करवाया था , 136 पदाधिकारी पर मैंने उस समय कार्यवाई किया था
उसके बाद मुझे बिहार बीजेपी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई…
दिलीप जायसवाल ने कहा हर चुनौती को स्वीकार कर अवसर में बदला मेरी पहचान रही है
पहले से जो मंत्री ने उद्योग विभाग में काम किए है उसको भी हम आगे बढ़ायेंगे , मेरा लक्ष्य है बिहार को निवेश हब बनाया जाये
हम पारदर्शिता और गति के साथ काम करेंगे , बिहार को प्रमुख औद्योगिक राज्य बनाने में मैं भूमिका निभाऊँगा



